जौनपुर। जनपद के सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर बुधवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की प्रथम राज्यपाल एवं नाइटेंगिल ऑफ इण्डिया के नाम से मशहूर श्रीमती सरोजनी नायडू का 140वां जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाने के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर आजादी के लड़ाई की पुरोधा श्रीमती नायडू को श्रद्धांजलि दिया। लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि 13 फरवरी 1879 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्मीं श्रीमती नायहू हिन्दी, अंग्रेजी, बंगला और गुजराती भाषा जानती थीं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रभावित होकर देश की आजादी के लिये कई आंदोलन व सत्याग्रह की अगुवाई करते हुये वह देश आजाद होने पर उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल बनीं। इस अवसर पर डा. धरम सिंह, मैनेजर पाण्डेय, अनिरूद्ध सिंह, मंजीत कौर, रामजी यादव, फूलचन्द्र पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP