जौनपुर। जिले में अलग अलग हुए सड़क हादसों में एक छात्र समेत दो की मौत हो गई जबकि बिक्री कर कमिश्नर समेत 11 लोग घायल हो गए। घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी जयप्रकाश यादव अपने मित्र बभनियांव गांव के ही धीरेंद्र यादव के साथ परीक्षा केंद्र देखने गरियांव गए थे। परीक्षा केंद्र देखकर दोनों मुंगरा बादशाहपुर के रास्ते घर लौट रहे थे। मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे बाइक सवार मडिय़ाहूं थाना क्षेत्र के इटाए गांव निवासी राजू पाल और मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सोनहरा गांव निवासी रामलगन (३०) की बाइक से टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंचे पवारा थाने की पुलिस ने घायल धीरेंद्र को इलाहाबाद और तीन अन्य घायलों को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बभनियांव गांव निवासी जय प्रकाश यादव (21) पुत्र हरिवंश यादव तथा मडियाहूं थाना क्षेत्र के  इटाये गांव निवासी राजू पाल (32) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राम लगन (24) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वाराणसी में तैनात बिक्री कर कमिश्नर एवं रायबरेली जिले के मुंशीगंज निवासी दुर्गेश (४५) रविवार की रात में वाराणसी से अपने घर रायबरेली जा रहे थे। पवारा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के पास पहुंचे थे तभी उनका चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। जिसमें बिक्री कर कमिश्नर दुर्गेश और उनका चालक पांडेयपुर वाराणसी निवासी आकाश (२६) घायल हो गए। घायलों को एनएच के कर्मचारियों द्वारा सीएचसी मछलीशहर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बरसठी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी रामचंद्र मौर्य (45) अपनी पत्नी निर्मला (42) के साथ बाइक से पराऊगंज स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। वह टेकारडीह चौराहे के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही स्कूल बस की चपेट में आ गए। जिससे पति पत्नी दोनों घायल हो गए। बस में सवार बच्चे बाल बाल बच गए। घायल दंपती को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चालक समेत स्कूल बस को कब्जे में ले लिया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर से आजमगढ़ की ओर जा रहा अंगूर लदा ट्रक दोपहर दो बजे  बिथार गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से अंगूर की पेटियां दूर तक छिटक गई। जिसकी चपेट में आने से बिथार गांव निवासी जुगरता देवी (५९) और चनरा देवी (६७) घायल हो गई। ट्रक चालक बृजेश को भी चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार निवासी धर्मराज विश्वकर्मा का बेटा पिंटू (२१) सुबह बाइक से कहीं जा रहा था। वह शक्तिनगर के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रही टाटा मैजिक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव निवासी संदीप गौतम (15) पुत्र बृजलाल हाईस्कूल का छात्र है। वह अपने भाई विनय गौतम के साथ साइकिल से परीक्षा केंद्र देखने शंकरगंज जा रहा था। दोनों गद्दोपुर बाजार के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही बाइक की चपेट में आ गए। साइकिल सवार संदीप गंभूर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।




DOWNLOAD APP