सिकरारा, जौनपुर। आझू राय इण्टर कालेज शेरवा में मंगलवार की रात किसानों द्वारा बंधक बनाए गए करीब पांच दर्जन छुट्टा पशुओं को बुधवार को प्रबन्धक विजय पाल सिंह ने मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कलवारी, शेरवा, बघौरा, पुराबघेला आदि गाँव के किसान छुट्टा जानवरों से त्रस्त होकर इन जानवरों को बीती रात कालेज परिसर में इकट्ठा किया गया था। बताया गया था कि इन जानवरों को जनपद पर गोशाला में मंगवाया जायेगा।
इस संबंध में किसान विनय सिंह तथा लोहा सिंह ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद उन जानवरों को उन लोगों ने इकट्ठा करके कालेज प्रबन्धक से निवेदन करके कालेज में रोकने की अनुमति माँगी थी।
उन्हें बताया गया था कि बुधवार को जनपद स्तर से कोई जिम्मेदार इन जानवरों को यहाँ से जनपद स्थित गोशाला में ले जाएंगे। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे तक जब जानवर बाहर नहीं जा सके तो कालेज प्रबन्धक विजयपाल सिंह ने परिसर खाली कराने का निर्देश दिया। अंततः सभी जानवरों को छोड़ दिया गया।




DOWNLOAD APP