जौनपुर। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाल मंच उत्तर प्रदेश के पूर्व घोषित कार्यक्रम के क्रम में मंच के अध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ला एवं संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी रोडवेज पहुँचकर सरकार के सकारात्मक निर्णय न लिये जाने के कारण सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए मशाल जूलुस रोडवेज से जेसीज चौराहा, ओलन्दगंज, सिविल लाइन से होते हुए कलेक्ट्री कचहरी में पहुंचकर समाप्त हुआ। मशाल जुलुस के पश्चात् कलेक्ट्रेट में सभा की।
सभा को सम्बोधित करते हुए अरविन्द कुमार शुक्ला एवं राकेश कुमार श्रीवास्तव संयोजक ने सरकार को चेतावनी दिये कि यदि 05 फरवरी 2019 तक पुरानी पेंशन बहाली का आदेश निर्गत नहीं हुआ तो 06 फरवरी 2019 से जिले के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी पूर्णरूप से काम बन्द कर हड़ताल पर रहेंगे, जिसमें जनता को होने वाली कठिनाईयों को सरकार पूर्णरूप से उत्तरदायी होगी साथ ही सभी कर्मचारियों, शिक्षकों से हड़ताल में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रविचन्द्र यादव ने शिक्षकों से 06 फरवरी, 2019 से विद्यालय बन्द करने की अपील की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सीबी सिंह एवं परिषद के जिला मंत्री ने सभी संगठनों के घटक संघों से अध्यक्ष, मंत्री से पुरानी पेंशन बहाली के लिए बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हुए 06 फरवरी को होने वाले हड़ताल को सफल बनावें। संघर्ष समिति के अध्यक्ष इं. केडी यादव ने विशाल मशाल जुलुस निकालने पर संतोष व्यक्त करते हुए डिप्लोमा इं. महासंघ के सभी सदस्य 06 फरवरी को होने वाली हड़ताल में काम बन्द कर हड़ताल पर रहेंगे।
इस मौके पर इं. बेचन मिश्रा, डा. प्रदीप कुमार सिंह, फूलचन्द कन्नौजिया, लल्लू सोनकर, अमर बहादुर यादव, अनिल दीप चौधरी, रविन्द यादव, ओबैदुर्रहमान, जवनदीप चौधरी, सत्य प्रकाश, शिविन्द्र सिंह, रानू, रामप्रसाद यादव, लालसाहब यादव, कृपा निध्यिा, राम, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, मुकेश कुमार कन्नौजिया, संजय चौधरी, प्रेमचन्द्र पाल, चन्द्रमाणी, अमित कुमार यादव, प्रहलाद, प्रेमचन्द्र मौर्य, जय प्रकाश गुप्ता, अभिनाष यादव, विनय, ताराचन्द्र उपाध्यायक्ष, जेपी गुप्ता, शरद पटेल, राजेश यादव, विनय मिश्रा, मनोज राय, दयाराम गुप्ता, इं. महेन्द्र फरिद्वार, क्षत्रधारी सिंह, आरके पाल, अनिल कुमार यादव, सामिप्य द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP