जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक इंदिरा स्मारक इण्टर कालेज रामनगर सुइथाकला के प्रांगण में हुई जहां शाहगंज विधायक व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस मौके पर सुइथाकला ब्लाक संयोजक अजय मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 14 लाख से अधिक कर्मचारी इस समय पेंशन विहीन है। रविन्द्र भास्कर ने पुरानी पेंशन को अपना संवैधानिक अधिकार बताया।
जौनपुर के सुइथाकला क्षेत्र में विधायक शैलेन्द्र यादव को मांगों
का ज्ञापन सौंपते अटेवा पेंशन बचाओ मंच के लोग।
जिला महामंत्री संदीप चौधरी ने बताया कि 28 जनवरी से दिल्ली में विजय बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली तक क्रमिक अनशन किया जायेगा। सतीश सिंह व दुष्यंत मिश्र ने सभी से सहयोग की अपील किया।
जिला संयोजक चन्दन सिंह ने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल करने की मांग किया। सभी की बात सुनकर मुख्य अतिथि श्री यादव ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग विधानसभा में उठाने व अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही। साथ ही मंच ने विधायक श्री यादव को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर हरेन्द्र गौतम, आरके गौतम, संदीप यादव, अखिलेश यादव, लालचन्द चौरसिया, उमेश कुमार, राजेश कुमार, वीरेन्द्र यादव, रंजीत सिंह, पारसनाथ, डा. हरेकृष्ण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अमित सिंह व संचालन जिला प्रवक्ता विनय वर्मा ने किया। अन्त में जिला मीडिया प्रभारी इन्दू प्रकाश यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP