जौनपुर। शाहगंज नगर के मुख्य मार्ग की सड़क चौड़ीकरण के लिए तीसरे दिन शनिवार को भी बुलडोजर गरजा। अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची टीम ने लोहामण्डी से कोतवाली चौक तक निर्माण ध्वस्त किया।
उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस समेत सर्किल के सभी थानों की फोर्स व एक प्लाटून पीएसी के साथ लोहामण्डी से कोतवाली चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। तीसरे दिन लोगों में शान्ति बनी रही।

जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करने का अभियान चलाया गया। वहीं मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों ने स्वयं से अपना निर्माण तोड़ना शुरु कर दिया। तोड़फोड़ के कारण मुख्य मार्ग पूरी तरह से आवागमन बंद होने पर पूरा नगर जाम की चपेट में रहा।
कोतवाली रोड, घासमण्डी चौक, चूड़ी मोहल्ला, श्रीरामपुर रोड पर भयंकर जाम के चलते मरीज को ले जा रही एमबुलेन्स व स्कूल बसें घंटों जाम का हिस्सा बनी रहीं। शनिवार को साप्ताहिक बाजार थी। लेकिन लेकिन प्रशासन की मुनादी पर ग्रामीण इलाकों के लोग खरीदारी करने नहीं पहुंचे जिससे बाजार में कोई रौनक नहीं रही।





DOWNLOAD APP