जौनपुर। जनपद के शाहगंज सोंधी के अन्तर्गत श्री अभिमन्यु यादव महावद्यिालय लपरी में 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान एवं क्लाइमेट एजेण्डा के निर्देशन में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के तत्वावधान में कैम्पस मीट कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में आयोजित मीट कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण।
इस मौके पर कार्यकर्ता ओम प्रकाश ने बताया कि हालिया लासेट प्लेनेटरी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण केवल उत्तर प्रदेश में 2 लाख 60 हजार मौतें हुई हैं। ऐसी ही अनेकों रिपोर्ट आ रही है जो हमारी जहरीली आबो हवा हाल बता रही हैं। महावद्यिालय के संरक्षक मुन्ने लाल, रामकुमार व डा. वकील यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर जानलेवा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं सरकारी एवं निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सम्बन्धित रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश मांगे स्वच्छ हवा से जुड़े पियुष कुमार व रवीन्द्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रदूषित हवा से 4 नवजात बच्चे प्रति घण्टे की दर से दम तोड़ रहे हैं। इसके अलावा महाविद्यालय से जुड़े ओम प्रकाश यादव, अभिलाष मौर्या, संतोष कुमार, शाहजहां, कमलेश यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर रमेश मिश्रा, रूबी खान, ध्रवराज यादव, शालिनी यादव, गुलनाज, करिश्मा, रूपा जूही सिंह, अनुपम, प्रियंका, अर्चना, परवीन फात्मा, नीरज, प्रवीण, विजय, शाबिर, अमित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सुमन यादव ने किया।




DOWNLOAD APP