जौनपुर। आगामी फरवरी से प्रारम्भ होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में की गयी।
इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सम्पूर्ण जनपद में नकलविहीन परीक्षा होनी चाहिये। जिस परीक्षा केन्द्र पर नकल होती पायी जायेगी, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इतना ही नहीं, केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र ने बताया कि वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ 7 फरवरी से प्रारम्भ होकर 2 मार्च तक समाप्त होंगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 11.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 से 5.15 बजे तक होगा।
परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05452-240058 है। समीक्षा बैठक में अपर आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राम आसरे सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेªटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP