मयंक तिवारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को गठंधन के बारे कहा है कि गठबंधन के बारे में अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा। यूपी में किसान परिवर्तन चाहता है। सपा-बसपा को मिलकर अपनी गणित ठीक करना है। सपा की कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जीतें।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सीबीआई को सरकार चलाती हो। सीबीआई को हम जवाब देंगे सीबीआई से मिलने का एक और मौका मिलेगा। 37,37 मत बोलो हम तो सीबीआई के अंदर हैं। सीबीआई को बताना पड़ेगा। पहले कांग्रेस ने सीबीआई से मिलने का मौका दिया था। इस समय बीजेपी की वजह से कांग्रेस से मिलने का मौका मिलेगा। बीजेपी ने राजनीतिक शिष्टाचार खत्म कर दिया। हमको देखना है कांग्रेस साथ है या नहीं। उन्होंने कहा कि बस एक हफ्ते की बात है सब तय हो जाएगा।
#akhilesh_yadav #akhilesh_sapa #samajwadi_akhilesh_yadav #akhilesh_yadav_up
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को गठंधन के बारे कहा है कि गठबंधन के बारे में अभी मैं कुछ नहीं कहूंगा। यूपी में किसान परिवर्तन चाहता है। सपा-बसपा को मिलकर अपनी गणित ठीक करना है। सपा की कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जीतें।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सीबीआई को सरकार चलाती हो। सीबीआई को हम जवाब देंगे सीबीआई से मिलने का एक और मौका मिलेगा। 37,37 मत बोलो हम तो सीबीआई के अंदर हैं। सीबीआई को बताना पड़ेगा। पहले कांग्रेस ने सीबीआई से मिलने का मौका दिया था। इस समय बीजेपी की वजह से कांग्रेस से मिलने का मौका मिलेगा। बीजेपी ने राजनीतिक शिष्टाचार खत्म कर दिया। हमको देखना है कांग्रेस साथ है या नहीं। उन्होंने कहा कि बस एक हफ्ते की बात है सब तय हो जाएगा।
#akhilesh_yadav #akhilesh_sapa #samajwadi_akhilesh_yadav #akhilesh_yadav_up
No comments:
Post a Comment