जौनपुर। जंघई इलाहाबाद रेलवे रुट असवा गांव के पास स्थित फाटक के पास टूटी पटरी की तरफ बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी। ग्रामीण व गेटमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी होने पर गेटमैन ने लाल झण्डी लगाकर काशी एक्सप्रेस को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचा लिया। बाद में पहुंचे गैंगमैनों की टीम फैक्चर को ठीक करने में जुट गई।
जंघई इलाहाबाद रेलवे रुट पर असवा गांव के पास असवा गांव निवासी साजन मिश्रा टहल रहे थे। तभी उनकी नजर टूटी पटरी पर पड़ी। कुछ देर पहले ही ग्वालियर वाराणसी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस निकली थी। उसने तत्काल गेटमैन पीयूष आनन्द को सूचना दिया। इस बीच कुर्ला गोरखपुर काशी एक्सप्रेस का आने का समय हो गया था। गेटमैन ने तुरंत लाल झण्डी लगाकर ट्रेन को खड़ी करा दिया और तुरंत जंघई स्टेशन मास्टर को सूचना दिया।
सूचना पर सीनियर सेक्सन डीएन मिश्रा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गैंगमैन द्वारा टूटी पटरी का मरम्मत कराया। तब तक काशी एक्सप्रेस फाटक के पास व डेमू स्टेशन पर खड़ी रही। दोनों ट्रेनें लगभग आधा घंटा प्रभावित हुई। पीडब्लूआई डीएन मिश्रा ने बताया कि टूटी पटरी के फैक्चर को ठीक कर ट्रेन कासन के सहारे चलाई जा रही है। शाम तक बेल्डिंग होने के बाद कासन हटा दिया जाएगा।





DOWNLOAD APP