• बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं को किया जागरूक

जौनपुर। नगर के उर्दू बाजार स्थित दलित बस्ती में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक संगीता अग्रवाल के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर दलित बस्ती में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया।
इस मौके पर संगीता अग्रवाल ने कहा कि आप सभी अपनी बेटियों को जरूर रखें। अपनी पुत्रियों को शिक्षा से अलग न करें। बेटी शिक्षित होगी तो वह दो परिवारों का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को नष्ट करने के लिए नारी शिक्षा से अधिक महत्वपूर्ण कोई दूसरी बात नहीं है। महिलाएं अब किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। बेटियां दो परिवारों को जोड़ने का कार्य करती हैं। नारी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बेटियों, माताओं और पिता का मनोबल ऊंचा किया। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक सरिता, पिंकी राय सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।





DOWNLOAD APP