• माडर्न सिक्योरिटी फोर्स ने 50 बेरोजगारों को बनाया रोजगारपरक
जौनपुर। हमारी फोर्स केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश एवं उसके बनाये नियम-कानून के दायरे में रहकर काम कर रही है। मुम्बई से शुरू हमारी कम्पनी आज देश के हर कोने में फैल गयी है जो दर्जनों बड़े बैंकों, कम्पनियों आदि अपनी सेवा दे रही है। हमारा सपना अपने मिट्टी जौनपुर में अपनी कम्पनी को स्थापित करना था जो आज पूरा हो गया। मात्र 60 दिन के प्रशिक्षण में हमारी कम्पनी बेरोजगारों को रोजगारपरक बना रही है।

इसी क्रम में बुधवार को प्रथम चरण के तहत 50 शिक्षित बेरोजगारों को फोर्स के लायक बनाकर आज उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया गया। उक्त बातें माडर्न सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत दिये गये प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कही।
नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक कालेज परिसर में बुधवार को आयोजित समारोह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां, श्री सिंह के पुत्र अमित सिंह, कौशल विकास मिशन के मैनेजर पंकज श्रीवास्तव, राजीव कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह व संचालन अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर एसपी तिवारी, मिथिलेश तिवारी, अमित सिंह, शिवा सिंह, संजय गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP