• गोबरा की राष्ट्रीय कुश्ती में 52 जोड़ी पहलवानों ने की जोर आजमाइश

जौनपुर। समाजसेवी चन्द्रदेव यादव की स्मृति में केराकत तहसील क्षेत्र के गोबरा गांव में राष्ट्रीय कुश्ती का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् उन्होंने दो पहलवानों से हाथ मिलवाकर कुश्ती दंगल का शुभारम्भ किया। इसके बाद आयोजक नीरज पहलवान ने मुख्य अतिथि श्री यादव को गदा भेंट करके सम्मानित किया।
जौनपुर के केराकत क्षेत्र में आयोजित कुश्ती में उपस्थित यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष
दिनेश यादव, भूतपूर्व सैनिक अनिल यादव, आयोजक नीरज पहलवान सहित अन्य।
तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, शैलेन्द्र यादव, बीपी सरोज, भूतपूर्व सैनिक अनिल यादव प्रदेश सचिव अखिल भारतीय यादव महासंघ उत्तर प्रदेश सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर दिनेश यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासंघ उत्तर प्रदेश ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में किसी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये। कुश्ती मिट्टी का खेल है जो गांव की मिट्टी से निकलकर आज पूरे विश्व में फैल गया है। 52 जोड़ी पहलवानों से सजी कुश्ती दंगल में वाराणसी का दबदबा रहा।
इस अवसर पर उत्तम यादव, सुभाष यादव ब्लाक प्रमुख चोलापुर, चन्द्रजीत यादव, कैप्टन भैया लाल, रामजीत यादव, मंगला पहलवान, जय प्रकाश पहलवान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कुश्ती दंगल में रेफरी की भूमिका अशोक व सुदर्शन पहलवान ने निभायी। अन्त में कार्यक्रम आयोजक नीरज पहलवान ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP