जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के मैदान में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रचना विशेष विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने मतदाता जागरुकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य को मतदाता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना मतदान अवश्य करें। जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के कुल मतदाताओं की संख्या-3397394, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के कुल मतदाताओं की संख्या-3168454 थी। 01 जनवरी 2019 के आधार पर आलेख्य प्रकाशित मतदाताओं की संख्या-3192108, पुनरीक्षण अवधि में कुल बढ़े मतदाताओं की संख्या- 89110, पुनरीक्षण अवधि में कुल घट़े मतदाताओं की संख्या- 64217, पुनरीक्षण अवधि में बढ़ाये गये युवा मतदाताओं की संख्या-21199, वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या-3217001 है।
इससे पूर्व राजकीय बालिका इंटर कालेज, श्रीमती गुलाबी देवी बालिका इंटर कालेज, नेहरु बालोद्यान, टीडी पीजी कालेज, बीआरपी इण्टर कालेज, जनक कुमारी इंटर कालेज, सरस्वती बाल  मंदिर, नगर पालिका इंटर कालेज, मो. हसन इंटर कालेज के छात्र-छात्रा अपने-अपने विद्यालय से मतदाता जागरुकता रैली लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रंगोली में प्रथम कृष्णा व अवनीश सोनकर बीआरपी इण्टर कालेज, द्वितीय धैर्य कुमार, प्रियंका मौर्य, सोनी सिंह, हिमांशी सिंह टीडीपीजी कालेज व तृतीय काजल, प्रियंका, ज्योति, बबीता जीजी आईसी कालेज, मेहंदी प्रतियोगिता में सरिता मौर्य प्रथम, आरती विश्वकर्मा द्वितीय, सोनी चौहान तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हे जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, स्वीप को-आर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, सुनील गुप्ता, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चर्तुवेदी, गौरव तिवारी, आरपी सिंह, डा. अरविन्द कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, माला सिंह, अभिषेक बैंकर, रीना सिंह, सिद्धार्थ मौर्य, नसीम अख्तर, संजय राय आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन स्वीप को-आर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।


DOWNLOAD APP