• मोहम्मद हसन परिवार में मना 70वां गणतंत्र दिवस
  • रोसेयो शिविर के दूसरे दिन पढ़ाया गया शिष्टाचार का पाठ

  जौनपुर। नगर के 70वें गणतंत्र दिवस पर स्कूल/कालेजों के बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। कड़ाके की ठण्ड भी बच्चों के जज्बे को नहीं रोक पायी। हल्की बूंदाबांदी के बीच सभी मोहम्मद हसन ग्रुप के शिक्षण संस्थानों, सरकारी व गैरसरकारी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसी क्रम में मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्रांगण में महाविद्यालय के अध्यक्ष युसुफ अंसारी एवं डा. अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ।
इसी क्रम में डा. अबू मोहम्मद आईटीआई प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। डा. अबू मोहम्मद आईटीआई में सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन के दूसरे दिन गणतंत्र दिवस पर मोहम्मद हसन छात्र संसद का आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह रहे जहां अध्यक्षता डा. अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कालेज रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना व देशभक्ति गान से हुआ। सबसे पहले कार्यक्रम अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि श्री सिंह को बुकें व पुष्प देकर किया। तत्पश्चात् सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इसके बाद छः राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने मोहम्मद हसन छात्र संसद में प्रतिभाग किया जिसमें छात्र संसद के रूप में सायरा बानो ने देश में हर तरह के भष्ट्राचार का उल्लेख किया और सुझाव दिया कि कैसे इसको रोका जा सकता है। सुमित सिंह ने सवर्ण जाति आरक्षण को जातिवाद व राजनीति बताया और इस संशोधन का सुझाव दिया। रोशनी ने सड़क सुरक्षा और समस्या को भी अवगत कराया और इसकी निजात के कानून के पालन करने का सुझाव भी दिया।
मुख्य अतिथि ने सभी छात्र संसद प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये कहा कि छात्र संसद का होना हर कालेज परिसर में ही नहीं, बल्कि हर कक्षा में होना चाहिये, ताकि देश की युवाओं के विचार निकलकर आये और देश की जरूरत जो भी हो, वह संसद तक पहुंचे और देश के बने संविधान को सशक्त बनाया जाय। लगातार संशोधन की आवश्यकता न हो, बल्कि सही पालन हो सके जो हम सबका अधिकार है। संविधान का पालन करना आरक्षण का लाभ उनको ही मिले जो इसके हकदार हों, ताकि सभी गरीब अपने लाभ को हासिल करें।
एक ऐसा श्रेणी बनाना चाहिये तथा उनके सुझाव सभी बीपीएल को आरक्षण की बहुमूल्य आवश्यकता है। इस सभी छात्र संसदों से देश के युवाओं मे एक लोकतंत्र की पहचान मिल सकती है जो सभी को जानना चाहिये, ताकि इसका लाभ सबको मिले। लोकतंत्र में सभी की भागीदारी होना बहुत आवश्यक होनी चाहिये, ताकि देश की पहचान उचित देखी जा सके। काला धन कुछ नहीं होता। काला धन वह है जिसको हम एकाउण्ट से लेन-देन से नहीं होता। एक दिन आपके सहयोग से ही यही छात्र संसद देश की सेवा के सांसद चुनकर जायं, ताकि अच्छा कार्य कर सकें। राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम में आकर खुशी भी जाहिर किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कालेज ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये कहा कि छात्र संसद से देश के युवाओं में लोकतंत्र में आने से एक ऊर्जा और शक्ति का विकास होता है। देश को सशक्त और मजबूत बनाया जा सकता है। लोकतंत्र में युवाओं का बहुत योगदान होना चाहिये। साथ ही उन्होंने मुख्य सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर डा. शाहनवाज खान, डा. कमरूद्दीन शेख, डा. केके सिंह, अरशद कमाल, मोहम्मद नासिर खान प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन इण्टर कालेज, साजिद आलिम सभासद, डा. अंकिता श्रीवास्तव, डा. आकांक्षा श्रीवास्तव, डा. ज्योत्सना सिंह, डा. निलेश सिंह, डा. जीवन यादव, मोहम्मद अब्बास, डा. विवेक विक्रम सिंह, राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय विक्रम, डा. राकेश बिन्द, डा. शाहिदा परवीन, डा. प्रेमलता गिरि, डा. अभिषेक, डा. सोनाली, डा. वन्दना अस्थाना, डा. शशिकला, डा. रजिया बानो, श्रीवास्तव, डा. अर्चना सिंह, डा. अर्चना वर्मा, शाहिद आलिम, सुशील सिंह, अनवर अल्वी, मोहम्मद सारिक, मोहम्मद जैश, अहमद अब्बास खान, मोहम्मद आसिफ खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अजय विक्रम ने किया।





DOWNLOAD APP