जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान एवं फार्मेसी संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह श्रवण ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर विद्यार्थी देश की सेवा कर सकते है। राष्ट्र सेवा हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता डॉ. मनोज मिश्र ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि जब किसी देश की तरुणाई अगड़ाई लेती है तो इतिहास बदलता है।
कुलानुशासक डॉ. संतोष कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय डा. विवेक कुमार पांडेय तथा स्वागत भाषण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया।
संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने किया। डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डॉ. शैलेश प्रजापति, डॉ. सुधांशु शेखर यादव, डॉ. जेपी लाल आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP