जौनपुर। नगर के हिन्दी भवन के सभागार में मोहम्मद हसन पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व सहयोगी 5 यूपी एनसीसी द्वारा बापू बाजार का आयोजन किया गया। बापू बाजार का उद्घाटन मुख्य अतिथि 5 यूपी एनसीसी बटालियन के ले. कर्नल डा. एपी सिंह ने फीता काटकर किया।
बाजार में आये लोगों को कम मूल्य में गर्म, ऊनी, खेलकूद के सामान, किताब, कापी, पेंसिल आदि बेचे गये। बाजार में 5 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेटों ने शिक्षा से जुड़ी सामग्री की दुकान लगाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. पीसी विश्वकर्मा ने किया। मुख्य अतिथि डा. सिंह सहित अन्य अतिथियों को प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान द्वारा बुकें देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मां सरस्वती वंदना, देशभक्ति गान, नृत्य का आयोजन हुआ।
जौनपुर के हिन्दी भवन में लगे बापू बाजार में मौजूद ले. कर्नल
डा. एपी सिंह, प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान, डा. पीसी विश्वकर्मा सहित अन्य।
प्राचार्य डा. खान ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम हम देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस को अर्पण करते हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्श पर हमें चलना चाहिये। हमें देश के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये। कार्यक्रम अध्यक्ष डा. विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्य की सराहना करने की आवश्यकता है। अन्त में हिन्दी भवन के अध्यक्ष अजय सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय विक्रम, डा. राकेश बिन्द, डा. शाहिदा परवीन, डा. प्रेमलता गिरि, डा. यूपी सिंह, डा. शाहनवाज खान, डा. कमरूद्दीन शेख, अरशद कमाल, मेजर डा. ओम प्रकाश सिंह, हवलदार कुलवंत सिंह, हवलदार राजकुमार, डा. ममता सिंह, डा. अरूण मिश्रा, डा. आकांक्षा श्रीवास्तव, डा. निलेश सिंह, डा. अंकिता श्रीवास्तव, अहमद अब्बास खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अजय विक्रम ने किया।





DOWNLOAD APP