जौनपुर। अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय हॉकी पुरूष प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर की टीम का विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा। खिलाड़ियों और टीम कोच को माला पहनाकर कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने स्वागत किया। खिलाड़ियों ने कुलपति को विजयी ट्राफी सौंपी।
खिलाडियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी में विश्वविद्यालय की टीम का राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर पहुँचना और स्वर्ण पदक लाना गौरव की बात है। विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने टीम कोच इन्द्रदेव को व्यक्तिगत तौर पर बधाई दी। कहा कि विश्वविद्यालय की टीम की सफलता के पीछे आप सबका कठिन परिश्रम है। खिलाड़ियों और टीम प्रशिक्षक ने मुख्य द्वार पर ट्राफी को कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव को सौंपा।
गौरतलब है कि 03 जनवरी को एलएनआईपीई ग्वालियर द्वारा नेहरू हाकी सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय हॉकी पुरूष प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर ने मद्रास विश्वविद्यालय मद्रास को 4-2 के अन्तर से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पिछले 2 वर्षां से विश्वविद्यालय की टीम उक्त प्रतियोगिता में उपविजेता रही है। फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हर्षल शर्मा को प्रदान किया गया।
विश्वविद्यालय की टीम में प्रभाकर सिंह, अंकित नाथ, अमित राजभर, वसीम खान, राज कुमार पाल, अनिल कुमार विंद्रा, राहुल य़ादव, संजय पासवान, रोशन कुमार, दीपक सिंह, कमलेश यादव, जुबेर खान, शाकिब मेवाती, स्वमेव नाथ, बृजेश कुमार, आयुष द्विवेदी, हर्षल शर्मा एवं शुभम सिंह शामिल रहे। टीम प्रबन्धक रजनीश कुमार सिंह, डॉ. राजेश सिंह टीम प्रशिक्षक इन्द्रदेव थे।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, डॉ. वीरेंद्र विक्रम यादव, डॉ. राम आसरे शर्मा, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. विजय प्रताप तिवारी, राकेश यादव, डॉ. अनुराग मिश्रा, डॉ. जगदेव, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. केएस तोमर, आरके जैन, संजय श्रीवास्तव, डॉ. पीके कौशिक, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।

महिला टीम को भी मिला स्वर्ण पदक
जौनपुर। विश्वविद्यालय की क्रिकेट महिला टीम को भी स्वर्ण पदक मिला है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोच अलका एवं रजनीश सिंह ने विजयी ट्राफी विश्वविद्यालय को दी।




DOWNLOAD APP