जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर छप्पर में आग लगा दी गई। एक दूसरे से सटे चार परिवारों के पांच छप्पर जलकर राख हो गए। छप्पर में बंधी एक भैंस व दो पडिय़ा झुलस गई और आग बुझाने में एक युवक का चेहरा भी झुलस गया। उसे सीएचसी बदलापुर में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे स्थित बघाड़ी कलां गांव निवासी भुलई गौतम के छप्पर में शनिवार की देर शाम को अचानक आग लग गई। ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते तबतक भुलई के छप्पर में बंधी एक भैंस और दो पडिय़ा झुलस गई। देखते ही देखते आग की लपटें बगल के छप्पर तक पहुंच गई।
एक दूसरे से सटे सभापति गौतम, महेंद्र गौतम और शोभावती देवी के कुल पांच छप्पर जलकर राख हो गए। आग बुझाने के वक्त 25 वर्षीय समरजीत गौतम का चेहरा झुलस गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने आरोपी राम आसरे को गिरफ्तार कर लिया।




DOWNLOAD APP