जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चुनावी पाठशाला व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बी.आर.पी. इण्टर कालेज में आयोजित हुआ। छात्र-छात्राओं को निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मतदान की प्रक्रिया व महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही उनमें जोश भरने के लिये भाषण, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता हुई।
भाषण में अवनीश सोनकर प्रथम, सुचिता यादव द्वितीय, आकांक्षा वहेलिया तृतीय, रंगोली मे कृष्णा सोनकर प्रथम, अवनीश सोनकर द्वितीय, पोस्टर में सोनम प्रजापति प्रथम, अनामिका द्विवेदी द्वितीय, काजल अग्रहरी तृतीय आयी। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रधानाचार्य डा. सुबाष सिंह ने सभी का स्वागत किया तो स्वीप कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव व स्वीप कोआर्डिनेटर सै. मोहम्मद मुस्तफा ने विधार्थियों को मतदाता बनने व मतदाताओं को जागरूक करने का तरीका बताया। कार्यक्रम संचालन डा. रामदेव मिश्रा व ऋषि श्रीवास्तव ने संयुक्तत रूप से किया। अन्त में प्रबन्धक आनन्द शंकर श्रीवास्तव ने सभी के आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, अशोक मौर्य, प्रकाश चन्द्र यादव, विवेक श्रीवास्तव, डा. विमल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, शशिमोहन अस्थाना, कांशीराम, सतीश सिंह सहित तमाम उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP