• पुतला फूंकने बदनाम करने वालों पर कार्रवाई की मांग
  • प्रबंधक प्राचार्य के समझाने पर हुए शान्त

जौनपुर। गुलाबी देवी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ मंगलवार को सुबह 11 बजे जौनपुर-शाहगंज राष्ट्रीय राजमार्ग सिद्दीकपुर चौराहे पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। छात्रों ने कहा कि कुलपति का पुतला फूंककर उनको बदनाम करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। इस दौरान चौराहे के दोनों तरफ करीब एक घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहा।
कुलपति प्रो. राजाराम यादव के समर्थन में गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्धिकपुर के छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर होर्डिंग नारेबाजी करते हुए सिद्धिकपुर बाजार के चौराहे पर पहुंचे। वहां छात्रों ने कुलपति के खिलाफ साजिश रचने बदनाम कर पुतला फूंकने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन व शासन से कार्रवाई की मांग की।
छात्रों ने कहा कि कुलपति हमेशा छात्रों के हित में हर संभव कार्य करते हैं। उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता के विकास को गति दिया है। उनके कहने का भाव मर जर कर जैसे शब्दों के साथ छात्रों के अंदर निडरता का जोश भरना था। लेकिन उसे षडयन्त्र कारियो ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जो बेहद शर्मनाक है। उसकाने पर आए दिन दो गुटों के लोग कुलपति पुतला फूंक कर बदनाम कर रहे हैं। यह बहुत निंदनीय है इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा हम लोग बड़े आंदोलन करेंगे।

इस दौरान पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सड़क से उठ नहीं रहे थे। चौराहे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आने जाने वाले परेशान रहे। मौके पर पहुंचे प्रबंधक लालचंद यादव लाले व प्राचार्य डॉ. रमाशंकर यादव ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया। कहा कि सत्य की हमेशा विजय होती है। कुलपति को बदनाम करने वाले स्वयं धराशाई होंगे। जिसके बाद छात्र-छात्राएं शांत हुए और आवागमन शुरू हुआ।
इस मौके पर गरिमा यादव, ममता पांडेय, सिद्धि, कंगना, श्रद्धा शैल कुमारी, विनीता, रीमा, रंजना, मोहनी, सरिता, प्रेमलता, मानवी, करिश्मा, दिव्या, अनीता, अंकुर, अमित यादव, अरुण, राहुल पांडे, परमेंद्र सिंह, स्नेहलता, राहुल आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP