• माउण्ट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न
जौनपुर। माउण्ट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह का शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दिनेश पाल सिंह डीआईजी/पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने के लिये जीवन में खेल का महत्वपूर्ण योगदान है। आज यह स्कूल एक बडे़ ब्राण्ड के रूप में स्थापित हुआ है। यह स्कूल निश्चित रूप से अपने उद्देश्य को पूरा कर रहा है।
इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र, छात्राएं आदि विकास की दिशा में प्रयासरत हैं जो यहां के अनुशासन को देखने से प्रतीत हो रहा है। इसके पहले मां सरस्वती प्रतिमा पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित जनसमूह को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
वहीं निदेशक अरविन्द सिंह एवं विख्यात सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने मुख्य सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि माउण्ट लिट्रा परिसर में बच्चों के उत्साह बढ़ाने के लिये जो लोग पधारे हैं, उसके लिये विद्यालय परिवार सदैव आभारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम आप सभी लोगों को आश्वस्त करता हू कि विद्यालय परिवार जिस उद्देश्य को लेकर आया है, जिले में निश्चित ही पूरा करेगा, क्योंकि मैं भी इसी परिवार से जुड़ा हूं। विभिन्न खेलों मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक के साथ प्रमाण पत्र दिया गया।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि राजीव सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी, समाजसेवी विजय सिंह सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शक्ति राय व एरम ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में प्रधानाचार्य प्रतीक्षा सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर कोआर्डिनेटर श्वेता मिश्रा, हर्ष सिंह, पूर्णिमा उपाध्याय, आनन्द सिंह, शिवसंत सिंह, जयसिंह, राहुल सिंह, पूनम, गरिमा, कैनलिंक्स कम्पनी के एमडी विजय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, टीडी इंटर कालेज के प्रवक्ता डा. एसपी सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री सुधाकर सिंह, सीनियर संघ के अरुण सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह टोनी, डा. सन्तोष सिंह, दिनेश सिंह, भाजपा नेता डॉ. वीरेंद्र सिंह, हर्षवर्धन सिंह, वन्दना सिंह, सारिका सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


DOWNLOAD APP