• आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता मो. यूसुफ निवासी बरजी, खेतासराय व उनके परिवार वालों को मारने पीटने, लूटपाट करने से आक्रोशित दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। परिसर में चक्रमण कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। संघ के अध्यक्ष बृजनाथ व मंत्री बरसातू राम के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दीवानी से कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सीओ नृपेंद्र से अधिवक्ताओं ने अपनी पीड़ा कही। सीओ ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अधिवक्ता मो. यूसुफ व 200 से अधिक अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र संघ के पदाधिकारियों को दिया कि 25 जनवरी 2019 को 8:30 बजे रात उनके पट्टीदार मो. आरिफ व अन्य लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किया गया। अधिवक्ता की पत्नी की सोने की चैन व अधिवक्ता की बाइक आरोपी लूट ले गए। 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दरखास्त के बावजूद खेतासराय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
साधारण सभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की घोर निंदा कर आक्रोश व्यक्त किया। तत्पश्चात अध्यक्ष व मंत्री के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। सीओ सिटी से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, अरविंद तिवारी, उमर फारुकी, मो. खालिद बेलाल अहमद, विनोद श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, रवीन्द्र विक्रम सिंह, शैलेश मिश्र, बृजेश निषाद, विवेक श्रीवास्तव, शहंशाह हुसैन, मो. शमीम, मो. मृत्युंजय तिवारी, राजीव तिवारी, प्रशांत उपाध्याय, मनोज चौधरी, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP