जौनपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने क्राइम ब्रांच साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इन्हें यह सम्मान जनपद में घटित गंभीर प्रकृति की घटनाओं को अनावरित करने, कानून एवं विधि व्यवस्था स्थापित करने एवं अपराध नियंत्रण की कार्रवाई में निरंतर निष्ठा, लगन एवं समर्पण से कार्य करने के लिए मिला। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने श्री जायसवाल के अमूल्य योगदान से जनपद में कानून एवं विधि ​व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अपराधों के अनावरण की स्थिति सुदृढ़ बनाने के योगदान को देखते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इसके पहले पुलिस लाइन में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद उन्होंने हवा में कबूतर एवं गुब्बारा उड़ाकर शान्ति का संदेश दिया। इस दौरान जहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वहीं जवानों ने परेड करते हुये विभिन्न करतब भी दिखाया। तत्पश्चात् पुलिस परेड की सलामी देते हुये उन्होंने उपस्थित जनों को शपथ दिलायी। इसके बाद अदम्य साहस एवं वीरता पर तमाम पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय अनिल पाण्डेय, संजय राय, क्षेत्राधिकारी लाइन्स विनय द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक जयराम सहित तमाम कोतवाल, उपनिरीक्षक, आरक्षी आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP