जौनपुर। मछलीशहर के सराययुसुफ़ गांव की गौशाला में चारा और शेड की समस्या को उपजिलाधिकारी जेएन सचान ने गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता किया। जनसहयोग से बांस और पन्नी से शेड बनाने और चारे की व्यवस्था की।

उपजिलाधिकारी को गौशाला में रखे गए पशुओं के चारा तथा शेड की समस्या की जानकारी जब हुई तो उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कदम उठाया। गौशाला पर जाकर लोगों से विचार विमर्श किया।
आसपास के लोगों से चारा का सहयोग मांगा। ग्रामीणों ने थोड़ा थोड़ा पुआल का सहयोग तत्काल किया। इसके बाद भूसा खरीदने की योजना बनाई गई। बॉस बल्ली का फ्रेम बनाकर उस पर ताल पतरी डालकर ठंड से बचाव की व्यवस्था कराया गया। उपस्थित लोगों से पशुओ के चारा में सहयोग करने की अपील की। साथ ही ग्राम प्रधानों से भी सहयोग लेने की योजना बनाई।



DOWNLOAD APP