जौनपुर। त्याग व बलिदान ही क्षत्रियों का नैतिक धर्म है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है हमारे क्षत्रिय शिरोमणी राजा महाराणा प्रताप सिंह जिनके त्याग एवं बलिदान की हम आज भी चर्चा करते हैं।
उक्त बातें शनिवार को रामनगर क्षेत्र के होरैया में राजा महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर अखिल भारतिय क्षत्रिय महासभा (युवा) के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिये उनके द्वारा किये गये बलिदान और त्याग को हमें ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिये।

विशिष्ट अतिथि महासभा के जिला महामंत्री अश्विनी सिंह ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलना चाहिये। साथ ही राष्ट्र के हित के लिये हर त्याग करने के लिये हमेशा तत्पर रहना चाहिये तभी हमारे महापुरूषों की आत्मा को शान्ति मिलेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश सिह व संचालन मनीष सिंह ने किया। अन्त में आयोजक सत्य प्रकाश सिह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज सिंह, मनीष सिंह, लल्लू सिंह, नन्हे सिह, इन्द्रपाल सिंह, संतोष सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP