जौनपुर। छोटे विद्युत उपभोक्ताओं व किसानों के लिये सरचार्ज समाधान योजना लागू हो गयी है। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे लोग 2 किलो वाट के उपभोक्ता हैं, 100 प्रतिशत सरचार्ज की माफी करवा सकते हैं। इस योजना के तहत पंजीकरण के लिये 31 जनवरी तक की तिथि निर्धारित है।

उक्त बातें एसके सनोरिया अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बतायी है। उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 2 किलोवाट के उपभोक्ता (घरेलू, वाणिज्यिक एवं कृषि) उपरोक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिये बिल के सरचार्ज को छोड़कर शेष धनराशि का 30 प्रतिशत भुगतान कर पंजीकृत होना होगा। इसके बाद 15 दिन के अन्दर सुधार करके संशोधित बिल राशि की सूचना दी जायेगी जिसके बाद आगामी 31 मार्च तक एकमुश्त अथवा किश्तों में बिल जमा किया जा सकता है।
श्री सनोरिया ने बताया कि उपरोक्त सभी प्रक्रिया आनलाइन प्रणाली से होगी। योजना का लाभ उठाने के लिये निकटतम एसडीओ आफिस, विभागीय कलेक्शन सेण्टर या जन सुविधा केन्द्र से सम्पर्क किया जाय। साथ ही अधिक जानकारी के लिये 1912 पर निःशुल्क काल किया जा सकता है। अन्त में अधिशासी अभियंता श्री सनोरिया ने उपभोक्ताओं से उपरोक्त योजना का लाभ उठाने की अपील किया है।





DOWNLOAD APP