जौनपुर। आजाद हिन्द इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इन्स्टीच्यूट सीहीपुर मुरादगंज में डा. काउन्ट सीजर मैटी का जन्मदिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ सिकरारा ब्लाक प्रमुख समरनाथ यादव ने डा. काउन्ट की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जौनपुर के आजाद हिन्द इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इन्स्टीच्यूट सीहीपुर
में डा. काउन्ट सीजर के जन्मदिवस पर दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथि।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथिक रसे रक्ते चा शुद्धे के सिद्धान्त पर डा. काउन्ट सीजर मैटी ने जो आविष्कार किया उससे आज के समय में डेंगू, प्लेटलेट एवं मौसमी बीमारियों पर अचूक कार्य करती है। इलेक्ट्रो होमियोपैथिक हानिरहित एवं तीव्र प्रभावकारी चिकित्सा पद्धति है।
प्राचार्य डा. आरपी यादव ने कहा कि डा. पैराशेल्सश नामक वैज्ञानिक के नियम पर आधारित पौधों में आदि शक्ति पायी जाती है। उसी पर डा. मैटी ने नये नये चिकित्सा विधान की खोज किया। आने वाला समय इलेक्ट्रोपैथी का है। इसके पूर्व देव पैरामेडिकल के छात्रों ने डा. मैटी के जन्मदिवस पर केक काटा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. मो. अयूब ने किया।
इस मौके पर डा. एसके सिंह, डा. राजमणि, डा. गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, लक्ष्य राय, डा. रविन्द्र कुमार प्रजापति, शैलेन्द्र यादव, डा. सुभेन्द्र कुमार, सविता, दीपक यादव, विवेक यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. लालमणि विश्वकर्मा ने किया। आभार डा. आरपी यादव ने व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP