जौनपुर। रामदेव महाविद्यालय सिरौली मीरगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अरूण यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही मां सरस्वती का पूजन करके किया।
जौनपुर के रामदेव महाविद्यालय सिरौली मीरगंज में आयोजित
रोसेयो शिविर के उद्घाटन अवसर पर मंचासीन अतिथिगण एवं छात्राएं।
इस मौके पर प्राचार्य डा. यादव ने शिविरार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्हें साहस और दृढ़ता से अपना मार्ग प्रशस्त करने को बताया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा को दिखाया। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डा. संदीप यादव ने शिविरार्थियों के सात दिन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
वहीं कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश चन्द्र यादव ने शिविरार्थियों को समाज में रहकर दूसरे की सेवा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डा. केएन यादव ने किया।
इस अवसर पर डा. पुष्पा यादव, डा. प्रवेश पाण्डेय, पूजा गुप्ता, योगेश यादव, चन्द्र प्रकाश यादव, संजय यादव, मनोज यादव, महेन्द्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP