जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने ग्राम पंचायत गैरवाह विकास खण्ड सुइथाकला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गैरवाह में ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि ग्राम पंचायत में 39 लाभार्थियों की वृद्धावस्था पेंशन नहीं आयी है।

इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगायी। साथ ही तत्काल समाज कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान एडीओ समाज कल्याण अनुपस्थित पाये गये जिस पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी हुआ। इस अवसर पर कमलेश सोनी उपायुक्त मनरेगा, आरडी यादव खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान गैरवाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस बाद उन्होंने कुंवर नदी के किनारे स्थित ग्रामसभा की जमीन पर मनरेगा योजना से लेकर नदी पर 6 मीटर चौड़े बंधे व 1 मीटर चौड़ी और 1 मीटर गहरी खाई खुदवाने के कार्य का शुभारम्भ स्वयं फावड़ा चलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस ग्राम की जमीन पर लगभग 200 पशुओं के लिये गो-संरक्षण केन्द्र का निर्माण मनरेगा योजना से कराया जायेगा।




DOWNLOAD APP