• राज इण्टर कालेज में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ों लाभान्वित

जौनपुर। किसी भी छात्र-छात्रा का बहुमुखी विकास उसमें स्वस्थ रहने पर ही संभव है। विद्यालय वह स्थान है जहां विकास के साथ स्वस्थ रहने की विधि का भी ज्ञान दिया जाता है। उक्त बातें नगर के राजा श्री कृष्ण दत्त इण्टर कालेज में मंगलवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में राजा अवनीन्द्र दत्त दुबे ‘राजा जौनपुर’ ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
इसी क्रम में फिजिशियन डा. संजय सिंह व दंत रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ उपाध्याय ने कहा कि बच्चों के विकास में स्वास्थ्य परीक्षण कालेजों में एक अच्छी पहल है। शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. सत्यराम प्रजापति व संचालन प्रकाश नारायण सिंह ने किया।
शिविर में डा. पीके सिंह ने 250, डा. सौरभ उपाध्याय ने 377, डा. संजय सिंह ने 434, डा. शुची सिंह ने 332, डा. ममता सिंह ने 272, डा. रचिता निगम ने 301 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा देते हुये उचित परामर्श भी दिया। इतना ही नहीं, बच्चों के साथ कुछ अभिभावकों ने भी शिविर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर डा. अशोक मिश्र, डा. रमेश चन्द्र, डा. बृजेश सिंह, अशोक तिवारी, इन्द्र बहादुर सिंह, डा. विश्वनाथ यादव, रंजना चौरसिया, बिन्दो सिंह, राम प्रताप, रवि प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, संजय सिंह सहित तमाम शिक्षक, स्टाफकर्मी आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP