• राज्यमंत्री गिरीश यादव ने किया पूजा, हवन यज्ञ में शामिल हुये लोग

जौनपुर। सामाजिक एवं धार्मिक संस्था महादेव सेना के अथक प्रयास से आध्यात्मिक दृष्टिकोण से शहर कोतवाल माने जाने वाले बाबा श्री केरारवीर मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार के लिये रविवार को पूजन हवन किया गया। भूमि पूजन करते हुये उपस्थित जनसमूह के बीच सूबे के नगर विकास मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने भरोसा दिलाया कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में कोई भी बाधा नहीं आयेगी।
साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया। इसके पहले आयोजन समिति ने मंत्री श्री यादव का स्वागत किया। तत्पश्चात् महादेव सेना के अध्यक्ष विमल सिंह ने शहर कोतवाल बाबा श्री केरारवीर के 1000 साल से भी ज्यादा पुराने इतिहास को उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
जौनपुर के केरारवीर मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिये हुये
भूमि पूजन करते राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं
बगल खड़े सचिव मनीष सेठ सहित अन्य।
इसी क्रम में महादेव सेना के सचिव मनीष सेठ ने बताया कि बाबा श्री केरारवीर 84 कोस के प्रमुख डीह हैं। इतना ही नहीं, इतने बड़े क्षेत्रफल के लोगों द्वारा पूजे भी जाते हैं, इसलिये समाज को इसके जीर्णोद्धार के लिये आगे आना चाहिये। इस दौरान रजनीकांत द्विवेदी द्वारा यज्ञ पूजन सम्पन्न कराया गया जहां तमाम लोग हिस्सा लेकर पुण्य के भागीदार बनें।
इस अवसर पर चेयरमैन दिनेश टण्डन, श्याम मोहन अग्रवाल, आशीष गुप्ता, हरिश्चन्द्र सिंह, सुधीर साहू बोल बम, बृजेश सिंह, अजय गुप्ता, रामचन्द्र बिन्द, विष्णु ठठेरा, विनय चौरसिया, शशांक, राजकेशर यादव, विनय बिन्द, अजय सोनी, शीतल साहू, अनुज मौर्य, प्रभाकर निषाद, पल्लू मोदनवाल, गौरव भगत, आनन्द उपाध्याय, विशाल अग्रहरी, प्रिंस गुप्ता, दीपक गुप्ता, धीरज सेठ के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP