• माउंट लिट्रा जी स्कूल में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

जौनपुर। फतेहगंज प्रयागराज मार्ग पर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प़काश सिंह ने झंडा रोहण किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलाई। उसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। आज इस अवसर पर हम सभी शपथ लेते हैं कि अपने देश की एकता अखण्डता की रक्षा करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि जिस तरह हम गणतंत्र दिवस उत्साह से  मना रहे हैं। उसी तरह उसी उत्साह के साथ देश की रक्षा करेंगे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ज्ञान प़काश सिंह एव राज बहादुर यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यापकों की सिंगिग प़तियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों एवं अध्यापकों को पुरस्कार वितरित किया गया। सिगिंग प़तियोगिता में स्कूल की ​प्रिंसिपल के प्रतीक्षा सिंह ने विशेष सांग प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर रमेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अमित सिंह, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, अम्बिका सिंह, हर्ष सिंह, पूर्णिमा, कंचन, शिवसंत, श्वेता, शक्ति राय, ऐरम आदि उपस्थिति रहे।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने हाथों से करीब 500 जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। निदेशक अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने लोगों के प़ति धन्यवाद ज्ञापित किया।




DOWNLOAD APP