वाराणसी। वाराणसी में आयोजित जन आवाज कार्यक्रम में कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम एवं घोषणा पत्र समिति के सदस्य काशी के गौरव पं. ललितेश पति त्रिपाठी ने काशी में व्यापारी डॉ. किसान बिल्डर से चर्चा किया। 2019 के लिए सुलभ घोषणा पत्र तैयार करने पर चर्चा हुई।
श्री चिदम्बरम ने कहा कि काशी आने के बाद मिस्टर मोदी के विकास का जुमलेबाजी दिखा। वहीं पं. ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि देश के किसानों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आने वाले घोषणा पत्र में मजबूत वादा पूरा करने का कार्य करेंगे। हमारा इरादा किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का है।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, संकट मोचन मंदिर के महंत पं. विशम्भरनाथ मिश्रा, व्यापारी नेता प्रेम मिश्रा, अशोक गुप्ता, अनुज डिडवानिया, कॉरपेट व्यापारी ओमकार मिश्रा, सिद्धार्थ मिश्रा, नागेंद्र पाठक, तन्मय, सौरभ चटर्जी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय सचिव गौरव कपूर ने किया।

DOWNLOAD APP