जौनपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के साथ बुधवार को चौकी इंचार्ज टीडी कालेज ने अपमानजनर व्यवहार किया। जिसे लेकर युवा मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष प्राचार्य टीडी कालेज के पास एक पीडि़त छात्र को लेकर गए थे। जिसका प्राचार्य ने अंकपत्र फाड़ दिया था। इस मामले को विद्यालय ने छेडख़ानी का मामला बताया। दिव्यांशु का कहना है कि जब प्राक्टोरियल बोर्ड से कहा गया कि अगर छेडख़ानी हुई है तो सीसीटीवी का फुटेज चेक कर दिखाएं कि किसके साथ घटना हुई है।
इस बात पर उन्होंने कहा कि उस वक्त सीसीटीवी कैमरा बंद था। इस मामले में जब टीडी कालेज चौकी पर शिकायत की गई और कहा गया कि प्राचार्य ने छात्र की पिटाई किया है तो वह प्राचार्य के पक्ष में उतर आए और अपमान जनक व्यवहार किए।
बैठक में जिला महामंत्री विकास ओझा, सचिन सिंह, मृत्युंजय सिंह, राहुल श्रीवास्तव, विकास अग्रहरि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP