जौनपुर। जनपद के करंजाकला क्षेत्र के डा. भीम राव अम्बेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कटका करंजाकला द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट से जुड़े स्वयंसेवकों का एक दिवसीय वित्तीय समायोजन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।
जौनपुर के करंजाकला क्षेत्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बचत की जानकारी देते विशेषज्ञ।
इस मौके पर निदेशक रमेश यादव ने उपस्थित स्वयंसेवकों को वित्तीय साक्षरता, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान क्लब, किसान बीमा योजना, बैंक से जुड़ी सामान्य जानकारी दिया। साथ ही बैंक से जुड़ने के फायदे के विषय में भी बताया। संयुक्त देयता समूह क्या है, के बारे में श्री यादव ने बताया कि गरीब एवं बिना जमीन के किसानों अथवा गरीबों, बेरोजगारों ग्रामीणों का ऐसा समूह है जिसके माध्यम से बैंक से ऋण लिया जा सकता है।
इसमें ऋण अदायगी की जिम्मेदारी पूरे समूह की होती है। इस दौरान छात्रों ने बैंक सम्बन्धित सहित अन्य के विषय में सवाल किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. राकेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP