जौनपुर। केराकत तहसील बार एसोसिएशन की गुरुवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सम्पति राम गुप्ता को चंदवक पुलिस द्वारा फर्जी ढंग से हत्या के मुकदमे में मुल्जिम बनाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गयी।

अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस समय हत्या की घटना बताई जा रही है। उस समय सम्पत्ति राम गुप्ता एडवोकेट खुद केराकत तहसील में रहे। घटना की सूचना मिलने पर वे केराकत चंदवक गये। अधिवक्ता संघ ने एक प्रस्ताव पास कर प्रशासन से निष्पक्ष तरीके से जांच कर बेगुनाह फंसाए गये अधिवक्ता सम्पत्ति राम गुप्ता का नाम मुकदमे से निकालने की मांग की है।
बैठक में महेन्द्र शंकर पान्डेय, अनिल सोनकर, रजनीकांत श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, देवनाथ मिश्र, हीरेन्द्र यादव व मुकेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP