बदलापुर, जौनपुर। श्री राम जानकी मंदिर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विशेष साप्ताहिक शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियो ने वाल राइटिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि डा. अरविंद सिंह ने कहा कि अनुशासन ही छात्रों को विद्वान बना सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. राम मोहन अस्थाना ने कहा छात्रों का सबसे बड़ा दोस्त किताब होना चाहिए जिस दिन विद्यार्थी किताब से नाता जोड़ लेंगे। उस दिन से उन्हें समय का महत्त्व पता चल जाएगा और आप अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन सिंह तथा आभार डा. आलोक सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. उर्मिला सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता, शुभम गौतम, सत्यम मौर्य, विनय कुमार, नीरज सिंह, शिल्पा शुक्ला, अनिकेत, सौरभ गुप्ता, खुशबू गुप्ता, अंकिता यादव, मीनू आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP