• तस्करी के लिए ले जाए रहे छ: गोवंश बरामद, दो पिकप पुलिस हिरासत में

नानक चंद्र त्रिपाठी
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय पंवारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर में स्थित टोल बैरियर के पास सोमवार को तड़के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने वाहन चेकिंग के दौरान दो पिकप वाहन पर लदे 6 गोवंशों के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर​ लिया।

थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक आफताब आलम व कांस्टेबल विजय प्रकाश मिश्र, शोभित तथा पंचम सोनकर के साथ टोल बैरियर के पास भोर में वाहन चेक कर रहा था। इसी बीच दो पिकप वाहन टोल के निकट से आकर पीछे घूमने लगे। शक होने पर पुलिस बल द्वारा उनको दौड़ाकर पकड़ा गया तो उसमें 6 गोवंश जिंदा लदे हुए पाए गए।
दोनों वाहनों पर मौजूद पांच पशुतस्करों को थाने लाकर जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो सभी ने अपना नाम गोरखनाथ पुत्र शिवाजीत, संतोष कुमार पुत्र मदन गोपाल, अनीश कुमार पुत्र रविशंकर, हरि गोविंद पुत्र मुन्नीलाल तथा विवेक कुमार पुत्र कंचन निवासी ग्राम रेउसा थाना नंदगंज जिला गाजीपुर बताया। पूछताछ में आरोपियों ने वह इन गोवंशों को सतहरिया से जौनपुर के रास्ते बिहार पहुंचाने जा रहे थे।
पंवारा पुलिस ने पकड़े गए पाचों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम तथा 207 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पकड़े गए गोवंशों को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया गया।





DOWNLOAD APP