जौनपुर। मां इसराजी देवी महाविद्यालय गुलजारगंज में रासेयो ईकाई द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया जिसके अंतिम दिन रैली निकाली गयी। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी राय साहब यादव रहे जहां 2 यूनिट के स्वयंसेवक शामिल हुये। शिविर के पहले दिन से ही स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ गांव के सामाजिक परिवेश और उस परिवेश में अपने आपको समझा। गांव में रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को संदेश देते हुये सफाई की गयी।

कार्यक्रम अधिकारी संदीप मौर्य, अनिल चौरसिया सहित अन्य शिक्षकों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से शिविर सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के दिन स्वयंसेवकों द्वारा छात्र-छात्राओं ने ग्राम बभनौली, गुलजारगंज, सूरतासापुर में रैली निकालकर नारे लगाकर व हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया तथा महिला शिक्षा के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी संदीप मौर्या व अनिल चौरसिया ने अपने यूनिट की पूरे कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राय साहब यादव, महाविद्यालय के प्रबन्धक रोहित यादव, प्राचार्य डा. मयंक यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आनन्द श्रीवास्तव, कमलेश, सुरेश यादव, शैलेश यादव, संतोष यादव, आशीष यादव, राम बहादुर पाल, रतन माली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP