• शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानना आवश्यकः डा. अब्दुल कादिर
  • अबू मोहम्मद आईटीआई में रासेयो शिविर में स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित

जौनपुर। डा. अबू मोहम्मद आईटीआई में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता डा. अब्दुल कादिर खान प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कालेज ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एचडी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डा. कमर अब्बास रहे। सर्वप्रथम अतिथियों को प्राचार्य श्री खान ने बुकें देकर स्वागत किया।
जौनपुर नगर के अबू मोहम्मद आईटीआई में आयोजित स्वास्थ्य संगोष्ठी को
सम्बोधित करते डा. एचडी सिंह एवं मंचासीन डा. अब्दुल कादिर खान सहित अन्य।
तत्पश्चात् स्वागत भाषण में डा. राकेश बिन्द ने सभी स्वागत करते हुये स्वयंसेवकों को देश के सुरक्षा के लिये हर तरह से तैयार रहने के योग्य बताया। मुख्य अतिथि डा. सिंह ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिये। हमेशा स्वच्छता, नशामुक्ति पर ध्यान देना चाहिये जिससे अनेकों घातक बीमारी से बचा जा सकता है। हार्ट जैसी बीमारी हमारे देश में बढ़ती जा रही है। इस पर हम सबको मिलकर इससे बचने वाले उपाय से ही जागरूक करना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि डा. अब्बास ने कहा कि बीमारी के चलते हमारी उम्र में कमी आ रही है। हम सब अपने विचार को लेकर लोगों को नशामुक्ति के लिये एक बड़ा अभियान चलायें। इसके लिये मन के साथ मानसिक स्वास्थ्य का होना आवशयक है।
कार्यक्रम अध्यक्ष डा. खान ने कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है। हमें अपने समस्त घातक बीमारी से बचने के लिये जागरूकता फैलाना है। इसके साथ अतिथियों को प्राचार्य द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय विक्रम, डा. राकेश बिन्द, डा. शाहिदा परवीन, डा. प्रेमलता गिरि, डा. यूपी सिंह, डा. शाहनवाज खान, डा. कमरूद्दीन शेख, डा. जीवन यादव, डा. केके सिंह, डा. अब्दुल हालिम हाशमी, डा. अरूण मिश्रा, अहमद अब्बास खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा. अजय विक्रम ने किया। इस दौरान बताया गया कि 30 जनवरी दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे से मोहम्मद हसन पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से बापू बाजार का आयोजन हिन्दी भवन के सभागार में होगा।




DOWNLOAD APP