जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की रूप-रेखा तय की गयी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में साफ-सफाई का कार्य कर लिया जाय।
साथ ही उन्होंने 25-26 जनवरी को समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराने का निर्देश देते हुये समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को अपने क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन करने का कहा।

जिलाधिकारी ने बताया कि 25, 26 व 27 जनवरी को समस्त सरकारी कार्यालयों, भवनों, शाही पुल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान कराने का कार्यक्रम किया जायेगा। इसके लिये मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें उपजिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। यह कमेटी जनपद के शिक्षण संस्थानों  में 3 स्तर की प्रतियोगिता कराना सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में 26 जनवरी को प्रातः 8ः30 बजे जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत गायन व संविधान में उल्लिखित प्रतिज्ञा व संकल्प का स्मरण आदि कार्यक्रम करायेंगे। प्रातः 7 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी जिसका संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत द्वारा कराया जायेगा।
वहीं प्रातः 7 बजे से क्रास कन्ट्री रेस स्टेडियम में होगी जिसका आयोजन/संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP