जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज एवं विशिष्ट अतिथि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि महाराज  एवं कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने स्वामी विवेकानंद पुरस्कार 2017-18 उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं विभिन्न महाविद्यालयों को दिया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में आज़मगढ़ जनपद के  गया प्रसाद राजकीय स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की सत्या पांडे, नैना देवी महाविद्यालय के उत्तम पटेल, ओम प्रकाश मिश्रा स्मारक पीजी कॉलेज के नीरज यादव को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जौनपुर जनपद के आरएसकेडी पीजी कॉलेज के सत्यम सुंदरम मौर्य, शिया कॉलेज की शरीयत फातिमा एवं सहकारी पीजी कॉलेज के विवेक कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
गाजीपुर जनपद के सुखदेव किसान महाविद्यालय के विनय गोस्वामी एवं राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्रीतम खरवार सम्मानित हुई।

मऊ जनपद के राम बचन सिंह राजकीय महिलाविद्यालय की जया सिंह एवं लालसर कृषक महाविद्यालय की संदीप कुमार चौहान को प्रशस्ति पत्र मिला।
इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारियों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आजमगढ़ जनपद के राजकीय महिला महाविद्यालय ज्योति कुमारी शिवा डिग्री कॉलेज के डॉत्र अवधेश गिरी एवं गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कॉलेज की डॉ. दीपा वर्मा को प्रशस्ति पत्र मिला।
जौनपुर जनपद से डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कॉलेज के डॉ. अवधेश कुमार, तिलकधारी महिला महाविद्यालय की डॉ. मधुलिका सिंह एवं फार्मेसी संस्थान के डॉक्टर विनय कुमार सम्मानित हुए। गाजीपुर जनपद से स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज के डॉ. विनय कुमार ओझा एवं हिंदू पीजी कॉलेज के डॉ अखिलेश शर्मा को सम्मानित किया गया। मऊ जनपद के पब्लिक शहर पीजी कॉलेज की डॉ दीपशिखा शुक्ला एवं राजीव गांधी महिला महाविद्यालय की डॉ. जोहरा जमाल को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही आजमगढ़ के अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज, गंगा गौरी पीजी कॉलेज, आदर्श देवकली बाबा स्मारक महाविद्यालय को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। जौनपुर जनपद के फरीद उल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज तिलकधारी महिला महाविद्यालय एवं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, गाजीपुर जनपद के आत्मप्रकाश आदर्श महाविद्यालय एवं राजकीय महिला पीजी कॉलेज को पुरस्कृत किया गया। मऊ जनपद के राजीव गांधी महिला महाविद्यालय एवं शहीद और अक्षयबर मल्ल महिला विद्यालय को पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योदान के लिए डॉ. गीता सिंह, डॉ. राकेश यादव और डॉ. अनुराग मिश्रा, डॉ. झाँसी मिश्रा सामजिक क्षेत्र में योगदान क लिए शीलनिधि सिंह, राजन गुप्ता, अशोक कुमार यादव, युवा कवि विशाल चौबे, रोवर्स रेंजर के पार्थ, साथ ही प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग के छात्र छात्राओं एवं खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अशोक कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।




DOWNLOAD APP