जौनपुर। शिवसेना प्रमुख और हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे व शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती बुधवार को कलेक्ट्रेट में युवा शिवसेना के जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में मनाया गया। इसके बाद बाबा साहेब ठाकरे को भारत र​त्न देने की मांग को लेकर शिव सैनिकों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।
 राजेश यादव ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे अपने जीवन काल में राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे हैं। राष्ट्र की लड़ाई में हमेशा आगे रहे। जिस समय अमरनाथ यात्रा रोकने की कोशिश की गई थी उस समय बालासाहेब ठाकरे ऐसे नेता थे जिन्होंने आवाज उठाई। ऐसे महान पुरुषों को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना नेता अरुण दुबे, शुभम प्रकाश सिंह, महामंत्री अवनीश सिंह, विकास सिंह, अनुपम पाण्डेय, पंकज यादव, धनंजय यादव, शुभम मिश्रा, गौरव सिंह, सुनील मिश्रा, आकाश, प्रभाकर राजन आदि मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP