मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मेदपुर बनकट में पिछले 25 दिनों से चल रहे सर्वोदय-कप 2019 के विशाल अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच फाफामऊ (प्रयागराज) एवं पाली (जौनपुर) के बीच खेला गया। इस दौरान हज़ारों की संख्या में उपस्थित क्रिकेट प्रेमी दर्शकों ने मैच का दीदार किया।
रविवार की सुबह लगभग साढ़े 12 बजे अंतर्जनपदीय विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का टॉस मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के सलाहकार-सदस्य पुष्पेंद्र सिंह ने प्रयागराज के कप्तान आंचल यादव एवं पाली जौनपुर के कप्तान संदीप कुमार यादव के बीच कराया। जिसमें जौनपुर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।
ग़ौरतलब है कि दोनों टीम एक दूसरे के टक्कर की टीम है। विगत वर्ष भी इन्ही के बीच सर्वोदय-कप का फ़ाइनल खेला गया था। पुरस्कार वितरण में दिल्ली क्रिकेट अंपायरस क्लब (DDCA) के अध्यक्ष सुनील राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें।

कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सदस्य भानु प्रताप, सर्वोदय विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉक्टर संतोष सिंह, सीनियर आडिटर डॉक्टर अरुण सिंह, सर्वोदय कप कमिटी के अध्यक्ष धीरज सिंह, राजीव सिंह राणे, प्रतीक, जयप्रकाश, उमाशंकर, अशोक शुक्ला प्रधान, सिंटू मौर्य प्रधान, पूर्व निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार जीएस तिवारी समेत क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, बीडीसी और आसपास के तमाम लोग मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP