जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के पकड़ी चौराहा स्थित सरायरैचंद प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित विरासत क्रिकेट क्लब जिलास्तरीय टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री व शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने किया।
विधायक ने कहा कि खेल का आयोजन होने से आपस में प्रेम बढ़ता है। खेल युवाओं के लिए पढ़ाई की तरह बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह से खेल के आयोजन से नवयुवकों में खेलने की भावना जागता है। ग्रामीण युवाओं में भी खेल की अच्छी प्रतिभा छिपी होती है। उसे उजागर करने के लिए खेल का आयोजन जरूरी है।
ओपनिंग मैच विरासत संगम ईंट क्रिकेट क्लब और लखौया स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। विरासत टीम पहले टॉस जीतकर 99 रन बनाया। लखौया स्टार क्रिकेट क्लब 67 रन ही बना पाई। जिससे विरासत टीम विजयी रही। संस्थापक रमन यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, जय हिंद यादव, रणंजय यादव 'बच्चा भईया', श्रवण जायसवाल, कृष्ण यादव, डॉ. लक्ष्मीकांत यादव, राकेश यादव, राहुल त्रिपाठी, अलमास अहमद सिद्दीकी, आशीष यादव संजय, शिव यादव, विनोद यादव, जेडी खान, मोनू, ओमकार यादव लकी, अंकित यादव, लालू यादव, सोनू यादव आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP