जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी एवं कर्मचारी मतदाताओं को वोट डालने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। प्रोजेक्टर द्वारा चलचित्र के माध्यम से मताधिकार का महत्व को दर्शाया गया।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रारंभ हुआ। चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में हुई। युवा मतदाता कम वोट करते थे उनको जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। युवा मतदाता मतदान के माध्यम से अपने एवं देश के भविष्य का निर्धारण कर सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व आरपी मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP