जौनपुर। अखिल भारतीय यादव महासंघ का मूल उद्देश्य अपने समाज के सभी लोगों को एक मंच पर लाकर अपनी आवाज को बुलंद करना है। साथ ही महासंघ की मूल लड़ाई यादव समाज को सामाजिक पटल पर उचित स्थान पर लाने के लिये है।
दिनेश यादव प्रदेश अध्यक्ष
अखिल भारतीय यादव महासंघ।
उक्त बातें अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव ने शुक्रवार को एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि महासंघ के कुछ पदाधिकारी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये महासंघ की नीतियों एवं उद्देश्यों से भटक गये हैं। ऐसे लोगों को पटरी पर लाने की आवश्यकता है, क्योंकि महासंघ की यह सोच है कि अपने समाज के सभी लोग एक माला की कड़ी रहें।
श्री यादव ने कहा कि आज महासंघ का विस्तार उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों के अलावा देश के दर्जन भर से अधिक प्रदेशों में हो चुका है। समाज के काफी लोग महासंघ से जुड़ने के लिये बराबर जिले से लेकर केन्द्रीय कमेटी से सम्पर्क बनाये हुये हैं। समय आने पर निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा एवं सक्रिय को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।




DOWNLOAD APP