• भाजपा, विहिप, बजरंग दल के नेताओं का रहा जमावड़ा
  • कोतवाल भारी पुलिस दल के साथ करते रहे चक्रमण

मछलीशहर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में जातीय संघर्ष के पांचवे दिन रविवार को भी बाजार व गांव में पुलिस की टुकडियां तैनात रहीं। भाजपा, बजरंग दल, विहिप नेताओं का दिन भर जमावड़ा लगा रहा। कोतवाल अनिल कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ दिन भर चक्रमण करते रहे।
बुधवार व गुरुवार को उक्त गांव में क्षत्रिय व हरिजन के बीच हुये जातीय संघर्ष में घटना के पांचवे दिन बाजार व गांव में पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण स्थिति सामान्य है। इसके बावजूद भी एहतियात के तौर पर बाजार व गांव में पुलिस तैनात है। बीती रात अगल बगल के कुंवरपुर, रामपुर, सराय मलिकगद्दो, बटनहित, परसूपुर, खजुरहट, जुड़ऊपुर सहित सटे दर्जनों गांवों में साइरन बजाते हुये पुलिस चक्रमण करती रही। खाखोपुर बाजार में सभी आने जाने वालों पर पुलिस की निगाह रही। घंटे घंटे पर कोतवाल अनिल सिंह स्वयं स्थिति का जायजा लेते रहे।

भाजपा विधायक हरेन्द्र सिंह, पूर्व भाजपा विधायक अनीता रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह "मुन्ना" व बजरंग दल के विभाग संयोजक राज कुमार पटवा, जिला संयोजक राजेश उमर वैश्य, गोरक्षा सह प्रमुख सन्तोष यादव, भाजपा नेता कृपाशंकर श्रीवास्तव, भाजपा नेता मनोज सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, अजय सिंह, जितेन्द्र निगम, रवी उमर वैश्य, संजय अग्रहरि, गुड्डू यादव आदि ने पीड़ित परिवार मुन्ना सिंह के परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और घटना की निन्दा किया।
जनप्रतिनिधियों ने दोषियों व ग्राम प्रधान श्याम बहादुर गौतम के पक्ष से गांव, बाजार में तांडव मचाने वाली भीम आर्मी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। सभी से शान्ति बनाये रखने की अपील की गई। सभी ने सीओ विजय सिंह, कोतवाल अनिल कुमार सिंह व पुलिस प्रशासन की सूझ बूझ व कार्य प्रणाली की सराहना की।
करणी सेना, प्रान्तीय युवा क्षत्रिय संगठनों के जाने के बाद अर्ध सैनिक बल हटाकर मात्र कोतवाली व अन्य थानों की पुलिस की ही तैनाती है। कोतवाली पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य संदिग्धों की भी सूची तैयार की जा रहीं है। पूरे जनपद की भीम सेना की भी पुलिस अधीक्षक स्तर पर अपराधिक इतिहास, पारिवारिक पृष्ठभूमि व कुन्डली तैयार की जा रही है।




DOWNLOAD APP