जौनपुर। छात्र-छात्राओं से ही कालेज का सम्मान बढ़ता है। आज के इस समारोह में अपना आशीर्वचन देते हुये बस इतना ही कहूंगा कि आप जहां भी रहे, इस कालेज द्वारा मिले शिष्टाचार व अनुशासन, शिक्षा-दीक्षा को आत्मसात करते हुये अपनी रुचि के अनुसार मेहनत करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें।
जौनपुर के शाहगंज में आयोजित विदाई समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।
उक्त बातें सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कालेज के प्रधानाचार्य फादर एन्टोनी रोड्रिक्स ने कही। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ कुछ मीठी याद को साझा किया। इसके पहले समारोह की शुरूआत प्रार्थना से हुआ जिसके बाद नृत्य रूपांशी व प्रियदर्शिनी, स्वागत गीत कक्षा 11 की छात्राएं, भूली-बिसरी यादें अध्यापक साइमन पीटर, एकल नृत्य संध्या विश्वकर्मा, सम्बोधन रितिक राव, साक्षात्कार अध्यापक साइमन पीटर, एकल गान कक्षा 11 ए के शाहनवाज, सम्बोधन 12 बी के अनुराग कुमार, समूह नृत्य कक्षा 11 की आंचल सहित टीम, समूह गान कक्षा 11 की छात्राएं, समूह कक्षा 11, नृत्य चांदनी सहित टीम, सम्बोधन अध्यापक अजय सिंह, एकल नृत्य आर्यन अग्रहरि, समूह विदाई गीत कक्षा 11 की छात्राएं , आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं अध्यापक साइमन पीटर ने प्रस्तुत किया। समारोह का समापन 12 के छात्र-छात्राओं पर आशीर्वाद के रूप में अध्यापकों ने पुष्प वर्षा करके किया।
इसके बाद सभी की आंखें नम हो गयीं, फिर मधुर तालियों की आवाज ने चेहरे पर मुस्कुराहट ला दिया। समारोह का संचालन 11 बी की खुशी अग्रहरि ने किया। अन्त में कालेज के उप प्रधानाचार्य फादर सोनू ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बीपी जॉन, जय प्रकाश शुक्ला, उत्सव मौर्य, अजय सिंह, सतीश मसीह, अनुराग मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP